आजकल मोबाइल पर बात करना तो आम बात है। अगर पास में मोबाइल है तो उसके 10 digit के नंबर भी होंगे। चाहे ऑफिस में काम करने वाले हो या फिर कॉलेज में पढ़ाई करने वाले। खूबसूरत लड़कियों से कौन दोस्ती करना नहीं चाहता। तो कई ऐसे लड़के होते हैं, जो किसी लड़की के उस 10 digit नंबर को पाने के लिए बेताब रहते हैं। उससे रोज मिल कर हाय- हैलो करने या फिर छुप कर उसके देखने, उसका पीछा करने के अलावे चाहते हैं कि उससे फोन पर घंटों बात कर उसे करीब से पहचाना जाए। लेकिन शायद कहीं ना कहीं उन्हें ये डर भी लगा रहता है कि अगर उससे फोन नंबर मांगने पर उसने मना कर दिया या फिर नाराज हो गई तो, क्या होगा। तो आपके इसी प्रॉब्लम का Solution है हमारे पास। कुछ ऐसे आसान तरीके हैं जिससे शायद लड़की गुस्सा भी नहीं होगी और आपको अपना मोबाइल नंबर भी दे देगी। चलिये देखते है लड़कियों से फोन नंबर मांगने के कुछ आसान Tips और Tricks :
1. उसके दोस्त बनें- कोई लड़की अपना मोबाइल नंबर किसी अनजान लड़के को क्यों देगी। ये बात तो भई क्लियर है। इसके लिए पहले आपको उससे फ्रेंडशिप करनी पड़ेगी। किसी भी लिंक के जरिये या उसकी मदद कर के पहले तो आपको उसके साथ अपनी पहचान बनानी पड़ेगी, फिर आप उसके दोस्त बनो। दोस्तों में तो मोबाइल नंबर का लेना- देना होता ही है।
2. Don’t tell lie- आपने ये डायलॉग कई बार फिल्मों में भी सुना होगा कि ‘किसी भी रिश्ते की बुनियाद झूठ पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी रहती’ ।
तो जी हां ये बात 99.9 % सही है कि झूठ पर रिश्ते की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। आप किसी भी लड़की का फोन नंबर लेने के लिए किसी भी तरह का झूठ ना बोलें। अगर by chance आपको किसी झूठ के दम पर लड़की का नंबर मिल भी जाता है तो अगर किसी दिन उस लड़की को आपके झूठ के बारे में पता चलता है फिर वो आपसे दूरी बना लेती है। या वो आपसे इतनी नफरत भी कर सकती है कि आपका नंबर blacklist में डाल दें। इसलिए सही यही होगा कि आप उससे फ्रेंडशिप के नाते उनका फोन नंबर मांग लें या फिर आपको अपनी बात कुछ बनती दिख रही हो तो अपने प्यार का इजहार करते हुए नंबर ले सकते हैं।
3. क्यों जैसे सवाल के लिए हमेशा ready रहें- अगर आपकी किसी लड़की से दोस्ती हो जाती है। वो आपसे कभी- कभार बातें भी कर लेती है तो जाहिर सी बात है कि आप उससे फोन नंबर मांगना चाहेंगे या फिर ये भी हो की अब आप बिना किसी हिचकिचाहट के उससे उसका नंबर मांग भी लें, लेकिन दोस्त बनने के बावजूद आपको लड़की के क्यों के सवाल के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा। नंबर मांगने पर लड़की ये पूछ भी सकती है कि ‘तुम्हें मेरा नंबर क्यों चाहिए ?’ ऐसी situation में आपके पास immediate answer होना जरुरी है।
4. उसे थोड़ा वक्त दें- कई बार ऐसा भी होता है कि थोड़ी फ्रेंडशिप के बाद भी जब किसी लड़की से फोन नंबर मांगा जाता है तो वो मना कर देती है या फिर कोई बहाना मना लेती है। तो ऐसी स्थिति में मायूस होने की जरुरत नहीं है। ऐसी situation अगर आपके साथ भी हो तो उस लड़की को थोड़ा वक्त दीजिए। कई लड़कियां ऐसी परिस्थितियों के लिए थोड़ा वक्त लेती हैं। हालांकि उसने आपने दोस्ती कर ली है, तो वो एक ना एक दिन आपको अपना नंबर भी जरुर दे देगी। बस आप थोड़ा सा सब्र रखें।
अपने या उसके दोस्तों की मदद ना लें- इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि लड़की का नंबर लेने के लिए कभी भी अपने या उसके दोस्तों की मदद ना लें। किसी भी लड़की को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। दूसरों की मदद लेने से आपकी और भी बनी हुई बात बिगड़ सकती है।
5. डेस्पो मत बनिये- लड़कियों को डेस्पो लड़के कभी नहीं पसंद आते। ऐसे लड़के जो हर गली-मुहल्ले में लड़कियों के आगे-पीछे घूमते रहते हैं, उनसे लड़कियां दूर ही रहना पसंद करती हैं। अगर आप लड़की को पसंद करते हैं, तो इसको दिखाने की जरुरत नहीं है। वरना वह बेवजह ही आपसे दूर चली जाएगी और आपको अपना फोन नंबर कभी नहीं देगी। नंबर मांगने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें।
और अधिक जानने के लिए इस पर Click करें ।
उम्मीद हैं आप को ऊपर दिये गए उपाय जरूर पसंद आये होंगे । अपना सुझाव और सवाल ज़रूर Share करें।
0 comments:
Post a Comment