6 Daily Habits जो आपकों जल्द थका सकती है !


क्या आप काम करते - करते जल्दी थक जाती है ? अगर ऐसा है तो इसके पीछे आपके रोज़मर्रा के Habits ज़िम्मेवार हो सकते है । रोज़मर्रा की आपकी ये आदतें आपके सेहत पर बुरा असर करती रहती है और आपकों जाने - अंजाने इसका पता भी नहीं चल पाता है ... जिसके कारण आप किसी भी काम को पूरा किये बिना ही थकावट महसूस करने लगती हैं ... तो चलिये हम ऐसे ही कुछ कारणो के बारे में जानते है ....



1. शुगर जायदा होना :

सुबह उठते ही चाय या कॉफी लेने की आदत सामान्यता लोगो को होती है । चाय या कॉफी में शुगर होने से हम energetic महसूस करते हैं । लेकिन खाली पेट चाय – कॉफी लेने से एसिडिटि बढ़ती है और डाइजेस्टीव सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ता है ।

क्या करें :- शुगर का सीमित प्रयोग करने की आदत बनाए ।


2. डिहाइड्रेट नहीं रहें : Study के अनुसार , हल्का – सा भी डिहाइड्रेट होने की वजह से थकान जल्दी होती है । अगर आप वर्कआउट के अनुसार liquid diet नहीं लेते , तो थकान या घूटन महसूस करने लगते है ।

क्या करें : प्रयाप्त मात्रा में पानी , जूस लेते रहना चाहिए ।


3. सोते समय लैपटाप का Use :
देर रात तक फोन पर बात या chat करते हुए , लैपटाप पर काम करते समय बिताते हैं । कुछ तो chat करते – करते ही सो जाते है । ऐसा करने से हम थकान महसूस करते है और सोने के बाद भी थकान फील होते रहती है ।

क्या करें : सोने के कम से कम आधा घंटा पहले फोन और लैपटाप को दूर रख देना चाहिए ।


4. Junk फूड जायदा खाना : जंक फूड में शुगर और carbohydrate की मात्रा अधिक होती है । यह बॉडी के शुगर लेवेल को बढ़ता है ।

क्या करें : जंक फूड खाना बंद करें और उसकी वजह ब्राउन राइस , नट्स और dry fruits खाये ।


5. आयरन की कमी होना : आयरन की कमी होने से शरीर में रक्त की भी कमी हो जाती है । जिससे थकान और कमजोरी महसूस होती है ।

क्या करें : आहार में आयरन युक्त आहार जैसे पालक , अन्नानास , दालें , ओट्स आदि का सेवन करना फायदेमंद है ।


6. Breakfast स्किप करना :
दिन की शूरूआत healthy ब्रेकफ़ास्ट से करनी चाहिए । डिनर के बाद सारी रात हम कुछ नहीं खाते । इसलिए सुबह के समय पेट एकदम खाली होता है । ब्रेकफ़ास्ट स्किप करने से थकान और weakness महसूस होती है ।

क्या करें : सुबह हेयलथी ब्रेकफ़ास्ट करना चाहिए । इससे शरीर में energy बनी रहेगी ।
Share on Google Plus

About Unknown

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments: