जब आपकों पता चलता है कि आपका Partner आपसे Cheat कर रहा था , यह आपकों बहुत ही तकलीफ़ देता है । लेकिन जब कोई रिश्ता सच्चे प्यार , ईमानदारी , विश्वास और सच्चाई के धागे से नहीं बंधा रहता है तो वह एक दिन टूट ही जाता है । तो कभी – कभी ये सब होते हुए भी वक़्त के साथ कई लोग अपनी ज़िंदगी से संतुष्ट नहीं हो पाते है और एक नई Relationship की और बढ़ने लगते हैं । अगर आपको भी लगता है कि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है लेकिन और आप इसे लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं , तो आप नीचे दिये बातों को अमल में ला सकती हैं । और जान सकती है , क्या आपका Partner आपके साथ वास्तव में Cheat कर रहा है ?
1. क्या वह आप पर पहले कि तरह विश्वास करता है ?: क्या आपका Lover आपको अपना Mobile , E-Mail या Social Networking Site like “Facebook” आदि का Password बताता या देखने की अनुमति देता है ? यदि आपका प्रेमी आप से अपना फोन छुपा रहा है , या देने से पहले अपने कोई Messages Delete कर रहा है या ऐसा कुछ जो आपकों नहीं दिखाना चाहता है ?
2. क्या आपके Sweetheart का मोबाइल बीच – बीच में लंबे समय के लिए Unreachable हो जाता है ?: अगर आपके partner का Phone Daily या किसी Specific day और time पर Unreachable या Unavailable हो जाता है । तो संभावना है कि वो कहीं किसी और के साथ Time Spend कर रहा है ।
3. Dating Sites पर Account होना : आपकों उसके laptop या मोबाइल पर tinder , Cupid या दूसरे Dating Apps दिख सकते है । जिसका सीधा मतलब है वो अपनी ज़िंदगी में एक change चाहता है ।
4. क्या उसने अचानक अपने मोबाइल Security में ध्यान देना शुरू कर दिया है ? : क्या आपके Honey ने अचानक अपने mobile Phone को Password protected कर दिया है या Password Security बदल दिया है । इसका मतलब है ऐसा कुछ ज़रूर है जो वो आपसे छुपना चाहता है ।
5. उसके पास हमेशा आपसे नहीं मिलने का कारण या बहाना होता है ? : जैसे उसे नहीं पता कि वो ऑफिस या किसी काम से कितने वक़्त में free होगा आदि ।
6. कुछ दिनों से क्या वो call करने या लेने कमरे से बाहर जा रहा है ?: अगर आप पुछते है तुमने किसे call या text किया ? तो वो हमेशा कहेगा "कोई भी नहीं ?" या मेरे Cousin sister या कोई Friend का था ।
7. क्या वो आपके सवाल करने पर आपकों बार – बार “Break-Up देने की Threat” देता है ? क्या वो आपके सवालों पर वो Overreact करता है या जल्दी गुस्सा हो जाता ताकि वो आपकों भरोसा दिला सके की वो सच ही कह रहा है ? या वो आपके सवालों का ठीक-ठीक जबाब देने के बजाय या पकड़े जाने के डर से बार-बार break-Up कर लेने की बातें कह आपको Emotional black mail कर रहा है ।
8. यदि उनके पास Restaurant Bill , Gift Bill , Movie Ticket receipt या entry passes देखें : यदि आपकों Partner के valet या कार में दो लोगों के लिए Restaurant Bill , Gift Bill , Movie Ticket receipt या entry passes मिलता है तो ये विश्वासघात के संकेत हो सकते हैं ।
9. उसके Mobile में काफ़ी numbers हैं जो किसी नाम से save नहीं हैं ? : ज़्यायदतर ये भी देखा गया है कि अक्सर आदमी दूसरे लड़कियो के number बिना किसी नाम के save रखता है जिससे call आने पर उसकी पहचान सिर्फ उसे ही हो । Check out about it.
10. क्या आपके द्वारा उसका phone लेते ही वह उत्तेजित हो जाता है ? उसके absent में आपने कभी उसका कोई Call उठाने या Time देखने के लिए phone उठाया और उसने अपना फोन आपके हाथों से एकदम से छीन लिया हो ये कहकर कि “It’s Personal” or “This is Just Telemarketing call” or Someone is bothering him since long”.
11. दूसरा या Fake email account या fake facebook account तो नहीं हैं ? : It is possible that आपका partner किसी अन्य नाम अथवा किसी दूसरे social sites पर active हो । जिसका आपकों बिल्कुल भी पता न हो । या हो सकता है वो अपने chat Box या Text Messages ko password protected बना दिया या password बदल दिया है ।तो संभवता यह एक Red Signal है ।
12. क्या आपके घर घुसने से पहले उसने अपनी “कार या कमरे कि सफाई तो नहीं की ?" : यदि आपके Partner के कार के passenger side में आपकों कोई लंबी बाल जो आपके बालों से बिल्कुल नहीं मिलते हो या कमरे में bed के नीचे कोई Condom मिला हो जिसे संभवता उसे dispose करने का वक़्त नहीं मिला हो ।
13. दूसरों के external affairs को लेकर Defensive है ? : जब आप अपने Partner के साथ किसी और के affair के बारे में बात करते हैं और आपका partner उस घटना की निंदा करने के बजाये उसे सही कहने लगे, कहे “जिस व्यक्ति ने धोखा दिया है ज़रूर वो अपनी शादी में खुश नहीं था या affair तो जीवन का एक हिस्सा हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह एक संकेत है कि वो आपको भी धोखा दे सकता है।
14. ख़ुद को बचाने के लिए आप पर आरोप लगाना : ख़ुद को बचाने के लिए आरोप दूसरे पर डाल दिया जाता है। इसलिए यदि आपका साथी अचानक आपको office से लेट आने या आपके Gents साथी से करते हुए रोक टोक करना शुरू कर दे तो यह नहीं सोचें कि वह Possessive होने की कोशिश कर रहा है। Be aware हो जायें , इसे वह जरूरत पड़ने पर अपने बचाव के लिए कभी भी इस्तेमाल कर सकता है।
15. बातचीत कम हो जाना : पहले जैसे छोटी-छोटी बातें न बताये या पूछने लगे । पहले की अपेक्षा आपकों call करने के बजाय Message भेजने लगे । कोई Important बात भी आपको बताना भूल जाए या आपको बताना जरूरी न समझे । इसका मतलब ये हो सकता है धीरे – धीरे उसका interest आप में कम होने लगा है । जो आपको अंदर – अंदर काफ़ी दर्द देता है । अगर ऐसा है तो यही वक्त है जब आप अपने Partner से दिल खोलकर बात करना शुरू कर दें।
Important Tips for you -
- एक cheater partner होने से अच्छा है आप किसी सच्चे इंसान से प्यार करे जो आपसे ज्यादा आपको प्यार करे और आपकों कभी भी धोखा न दे । इसलिएउससे अलग होने का शोक न मनाये । आप उससे बेहतर जीवांसाथी deserve करती है । कभी कभी बदलाव अच्छा होता है। आने वाला कल आपकी जिंदगी में खुशियाँ ले कर आने वाला है ऐसा विश्वास रखें ।
- यदि वह धोखा दे रहा है, तो उसे अपने जीवन से बाहर फेंक दें । अपने जीवन का आनंद उठाये और खुश रहे ये सोच कर कि आप को इसका पता चला ।
- कभी-कभी कुछ ऐसे लोग होते हैं Cheat करना जिनका Nature होता हैं। ऐसे लोग सिर्फ ख़ुद के बारे में सोचते है दूसरों कि जिंदगी इनके लिए कोई माइने नही रखती है । ऐसे लोग कभी भी ख़ुद को बदलना नहीं चाहते है । अपने जीवन से ऐसे लोगों को बाहर रखें ।
- Partner की सच्चाई जानने के बाद या कोई सवाल पूछने के दौरान झगड़ा न करें । जहाँ तक हो सके मामले को बात करके सुलझाने कि कोशिश करें ।
0 comments:
Post a Comment