चेहरा हो या शरीर पर अनचाहे बालों की समस्या ,ये हमेशा से परेशानी का कारण रही है । इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए आपको बार- बार क्लीनिंग, वैक्सिंग, अथवा ब्लीच (bleach) का सहारा लेना पड़ता है, मगर इसका लगातार प्रयोग करने से चेहरे की त्वचा बेजान हो जाती है और चेहरे में अनेक प्रकार की समस्याएं होने लगती है, जैसे चेहरे पर झुर्रिया पड़ना या चेहरे पर दाग धब्बो का होना आदि. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ आसान प्राकृतिक उपायो का सहारा ले सकती है. इन घरेलु नुस्खों द्वारा अनचाहे बाल भी खत्म होंगे और चेहरे की सुंदरता भी बनी रहेगी ।
1. नींबू का रस और शहद
पुराने समय से ही नींबू का प्रयोग प्राकृतिक रूप से त्वचा की ब्लीचिंग में होता रहा है और शहद एक नैचुरल स्क्रबर के रूप में । इसका उपयोग करने के लिए एक बाउल ले और इसमें 4 चम्मच शहद और 2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच पानी डालें। अब इन्हें अच्छे से मिलाएं और रुई की मदद से चेहरे के उस तरफ से लगाएं, जिधर से आपके बाल बढ़ने शुरू हुए हैं। 20 मिनट बाद स्पैचुला (spatula) से मिश्रण को उलटी तरफ से निकाल ले । आप पाएंगी कि इस मिश्रण के साथ आपके चेहरे के अनचाहे बाल (unwanted hair) भी निकलकर बाहर आ रहे हैं। इस उपाय को आप कम से कम 1 महीने तक जरुर अपनायें. आपको हमेशा के लिए अनचाहें बालों से छुटकारा मिल जायेंगा
या
एक बाउल लें और उसमें 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच निम्बू का रस और कुछ मात्रा में चीनी को डालकर मिलायेँ . इसके बाद इस मिश्रण को थोडा गर्म कर लें और अपने हाथों और पैरों जहां के अनचाहें बाल आपकों हटाने हो पर लगायें. 20-25 मिनट बाद इनपर कॉटन की पट्टी को लगा लें और उसी की मदद से इसे निकालें. जब आप इन्हें निकलते हो तो आपके अनचाहे बाल भी इसके साथ ही बाहर आ जाते है ।
2. ओटमील स्क्रब
ओटमील यानि जई का आटा बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएंट (त्वचा की मृत कोशिकाओ की अच्छी से सफाई करने वाला ) है । उसक स्क्रब चेहरे के अनचाहे बालो से छूटकारा भी दिलाता है । आधा चम्मच ओटमील में नींबू रस की 8 बूंदें मिलाएँ , फिर इस लेप को चेहरे पर लगाएँ । 15-20 min के बाद साफ पानी से इसे धो ले ।
3. शुगर और योगर्ट स्क्रब
इस नुस्खे के लिए एक चम्मच शहद और दही (योगर्ट) मिलाएँ । अब इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें । जब ये सूख जाए तो शक्कर का स्क्रब (बारीक शक्कर, मगर पिसी हुई न हो ) का प्रयोग करें । उसे चेहरे पर लगाए । फिर धोकर टोनर का प्रयोग करें ।
5. अंडे का मास्क
अंडे की सफेदी का मास्क भी अनचाहे बालों को हटाने का अच्छा तरीका है । इसका स्क्रब बनाने के लिए ½ चम्मच मकई का आटा (corn flour) , थोड़ी सी शक्कर और एक अंडे की सफेदी को एक बाउल में अच्छी तरह से मिला कर गाढ़ा face pack बनाएँ । अब इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करे । सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें । अच्छा परिणाम पाने के लिए हर 2-3 दिन के बाद इसका इस्तेमाल करें ।
6. हल्दी का प्रयोग
1-1 ½ चम्मच हल्दी लेकर इसका लेप बन लें. इस लेप को चेहरे पर रोज पांच से दस मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ़ पानी से चेहरे को धो दें. हल्दी के लेप से चेहरे पर बाल नहीं होते और त्वचा की रंगत निखरती है.
7. प्यूमिक स्टोन का प्रयोग
1. नींबू का रस और शहद
पुराने समय से ही नींबू का प्रयोग प्राकृतिक रूप से त्वचा की ब्लीचिंग में होता रहा है और शहद एक नैचुरल स्क्रबर के रूप में । इसका उपयोग करने के लिए एक बाउल ले और इसमें 4 चम्मच शहद और 2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच पानी डालें। अब इन्हें अच्छे से मिलाएं और रुई की मदद से चेहरे के उस तरफ से लगाएं, जिधर से आपके बाल बढ़ने शुरू हुए हैं। 20 मिनट बाद स्पैचुला (spatula) से मिश्रण को उलटी तरफ से निकाल ले । आप पाएंगी कि इस मिश्रण के साथ आपके चेहरे के अनचाहे बाल (unwanted hair) भी निकलकर बाहर आ रहे हैं। इस उपाय को आप कम से कम 1 महीने तक जरुर अपनायें. आपको हमेशा के लिए अनचाहें बालों से छुटकारा मिल जायेंगा
या
एक बाउल लें और उसमें 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच निम्बू का रस और कुछ मात्रा में चीनी को डालकर मिलायेँ . इसके बाद इस मिश्रण को थोडा गर्म कर लें और अपने हाथों और पैरों जहां के अनचाहें बाल आपकों हटाने हो पर लगायें. 20-25 मिनट बाद इनपर कॉटन की पट्टी को लगा लें और उसी की मदद से इसे निकालें. जब आप इन्हें निकलते हो तो आपके अनचाहे बाल भी इसके साथ ही बाहर आ जाते है ।
2. ओटमील स्क्रब
ओटमील यानि जई का आटा बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएंट (त्वचा की मृत कोशिकाओ की अच्छी से सफाई करने वाला ) है । उसक स्क्रब चेहरे के अनचाहे बालो से छूटकारा भी दिलाता है । आधा चम्मच ओटमील में नींबू रस की 8 बूंदें मिलाएँ , फिर इस लेप को चेहरे पर लगाएँ । 15-20 min के बाद साफ पानी से इसे धो ले ।
3. शुगर और योगर्ट स्क्रब
इस नुस्खे के लिए एक चम्मच शहद और दही (योगर्ट) मिलाएँ । अब इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें । जब ये सूख जाए तो शक्कर का स्क्रब (बारीक शक्कर, मगर पिसी हुई न हो ) का प्रयोग करें । उसे चेहरे पर लगाए । फिर धोकर टोनर का प्रयोग करें ।
4. गुलाबजल और फिटकरी (Rose water & Alum)
इस प्रक्रिया में लगने वाली ज़रूरी सामग्रियां हैं – 2 से 3 चम्मच गुलाबजल, 2 से 3 चम्मच फिटकरी पाउडर, रुई का गोला और थोड़ा सा एसेंशियल ऑइल (essential oils)।
सबसे पहले एक बाउल में गुलाबजल और फिटकरी पाउडर डालें और चम्मच की मदद से फिटकरी पाउडर और गुलाबजल को अच्छी तरह से मिलाएँ । अब रुई की मदद से इस मिश्रण का प्रयोग उन भागों पर करें, जहां आपको अनचाहे बाल नज़र आ रहे हैं। अब मिश्रण के सूखने तक इंतेजार करें । सूखने के एक घंटे बाद दोबारा इस मिश्रण का प्रयोग करें। अब इसे अपने चेहरे से अच्छी तरह धो लें और इस भाग में जैतून के तेल का लगाएँ । अगर आप इस प्रक्रिया का प्रयोग 2 से 3 बार करेंगी तो आपके चेहरे से अनचाहे बाल निकालना काफी आसान हो जाएगा।
इस प्रक्रिया में लगने वाली ज़रूरी सामग्रियां हैं – 2 से 3 चम्मच गुलाबजल, 2 से 3 चम्मच फिटकरी पाउडर, रुई का गोला और थोड़ा सा एसेंशियल ऑइल (essential oils)।
सबसे पहले एक बाउल में गुलाबजल और फिटकरी पाउडर डालें और चम्मच की मदद से फिटकरी पाउडर और गुलाबजल को अच्छी तरह से मिलाएँ । अब रुई की मदद से इस मिश्रण का प्रयोग उन भागों पर करें, जहां आपको अनचाहे बाल नज़र आ रहे हैं। अब मिश्रण के सूखने तक इंतेजार करें । सूखने के एक घंटे बाद दोबारा इस मिश्रण का प्रयोग करें। अब इसे अपने चेहरे से अच्छी तरह धो लें और इस भाग में जैतून के तेल का लगाएँ । अगर आप इस प्रक्रिया का प्रयोग 2 से 3 बार करेंगी तो आपके चेहरे से अनचाहे बाल निकालना काफी आसान हो जाएगा।
5. अंडे का मास्क
अंडे की सफेदी का मास्क भी अनचाहे बालों को हटाने का अच्छा तरीका है । इसका स्क्रब बनाने के लिए ½ चम्मच मकई का आटा (corn flour) , थोड़ी सी शक्कर और एक अंडे की सफेदी को एक बाउल में अच्छी तरह से मिला कर गाढ़ा face pack बनाएँ । अब इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करे । सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें । अच्छा परिणाम पाने के लिए हर 2-3 दिन के बाद इसका इस्तेमाल करें ।
6. हल्दी का प्रयोग
1-1 ½ चम्मच हल्दी लेकर इसका लेप बन लें. इस लेप को चेहरे पर रोज पांच से दस मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ़ पानी से चेहरे को धो दें. हल्दी के लेप से चेहरे पर बाल नहीं होते और त्वचा की रंगत निखरती है.
7. प्यूमिक स्टोन का प्रयोग
अनचाहे बालों की समस्या दूर करने में प्यूमिक स्टोन भी बहुत मददगार होता है । प्यूमिक स्टोन की बनावट कुछ इस प्रकार होती है की इसको शरीर पर घर्षण करने से शरीर की त्वचा को कोई नुकसान नही होता बल्कि त्वचा के उस हिस्से से बाल दूर हो जाते है तो आप भी इस पत्थर को घर लायें और नहाते वक़्त इस पत्थर को अपने शरीर के उन हिस्सों पर जरुर रगड़ें जहाँ आपको अनचाहे बालों की समस्या है ।
8. पपीते का प्रयोग
पपीता पेट के अनेक रोगो का इलाज तो है ही साथ ही साथ इसका उपयोग चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने में भी किया जा सकता है । चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के लिए कच्चे पपीते को काटकर पीस ले. पिसे हुए पपीते में से 2 चम्मच पपीते का पेस्ट निकाल ले और इसमें आधा चम्मच हल्दी मिला दे । अब इस पेस्ट से 15 मिनट तक चेहरे की मसाज करे और फिर धो लें । हप्ते में दो बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये. अनचाहे बाल खत्म होने लगेंगे
कुछ मामलों में अनचाहे बालों की समस्या बढ़ जाती है । इसके पीछे हार्मोन्स का असंतुलन , थायरॉइड की समस्या और जिनैटिक कारण हो सकते है । ऐसे में घरेलू नुस्के ज्यादा प्रभावी नहीं होते है । तब लेज़र हेयर रेमूवल ट्रीटमेन्ट का सहारा ले सकते है । और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।
8. पपीते का प्रयोग
पपीता पेट के अनेक रोगो का इलाज तो है ही साथ ही साथ इसका उपयोग चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने में भी किया जा सकता है । चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के लिए कच्चे पपीते को काटकर पीस ले. पिसे हुए पपीते में से 2 चम्मच पपीते का पेस्ट निकाल ले और इसमें आधा चम्मच हल्दी मिला दे । अब इस पेस्ट से 15 मिनट तक चेहरे की मसाज करे और फिर धो लें । हप्ते में दो बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये. अनचाहे बाल खत्म होने लगेंगे
कुछ मामलों में अनचाहे बालों की समस्या बढ़ जाती है । इसके पीछे हार्मोन्स का असंतुलन , थायरॉइड की समस्या और जिनैटिक कारण हो सकते है । ऐसे में घरेलू नुस्के ज्यादा प्रभावी नहीं होते है । तब लेज़र हेयर रेमूवल ट्रीटमेन्ट का सहारा ले सकते है । और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।
अपनी समस्या और समाधान के लिए comment करें ।
0 comments:
Post a Comment