आप सभी का स्वागत है मेरे आज के आर्टिकल में जिसमें आपकों मैं ऐसे प्लांट का नाम बतआऊँगा जिसके सेवन आपकों जीवन भर कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से दूर रखेगा । और यही नहीं आपकों इसके सेवन से जीवन भर स्वस्थ रहने में भी मदद मिलेंगी साथ ही साथ अस्थमा , Anemia (खून की कमी), eye disorder , बुख़ार जैसे कई बीमारियों से भी दूर रहेंगे । कैंसर से बचाता ये अद्भूत Plant अपने इस आर्टिकल में आपकों उस अद्भूत पौधे के बारे में पूरी जानकारी दूंगा , और इसके अलग –अलग बीमारियों में इसके सेवन का भी तरीका बतलाऊँगा ।
आज के वातावरण में जहां हर तरफ प्रदूषण और हर वस्तु में मिलावट है ऐसे में खुद को तंदुरुस्त और स्वस्थ रखना किसी चुनौती से कम नहीं है । ऐसा कोई घर नहीं मिलेगा जहां किसी व्यक्ति को कोई बीमारी न हो । मगर कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सून कर ही डर लगने लगता है । कैंसर किसी को भी हो सकता है आप चाहे बच्चे हो , जवान हो या बूढ़े । शायद आपको पता ना हो , World Health Organization के अनुसार हर साल लगभग 500,000 लोग मर जाते है । साल 2015 में लगभग 505,428 लोग कैंसर के कारण मर गए थे । साल 2015 में 11,48,692 cases मिले थे जिसके 2025 तक 5 गुना बढ्ने की संभावना है ।
हम सबने एक इंग्लिश में एक कहावत जरूर सुनी होगी "Prevention is better than cure" , जिसका सीधा मतलब है इलाज से बेहतर बचाव है । हम सभी जानते है कि आज इलाज़ करवाना कितना महंगा है जितनी बड़ी बीमारी , उतनी ही बड़ी रकम इलाज़ में ख़र्च होती है । इसलिए कल पैसे बर्बाद करने से बेहतर है आप आज से ही बचाव करना शुरू कर दें ।
उस गुणवान पौधे का नाम है “गिलोय या गुडूची” जिसे इसके अमृत जैसे गुणों के कारण अमृता भी कहते है । मगर मैं इसे संजीविनी बूटी कहता हूँ क्योंकि मैं इसे संजीविनी बूटी से कम नहीं मानता हूँ । जिस घर में इसका पौधा होगा उस घर में पैसे दवा पर खर्च नहीं होंगे । वैसे तो गिलोय का प्रयोग काफी सारे रोगों के इलाज़ में होता है मगर कैंसर(Cancer) को रोकने के लिए बहुत ही उपयोगी पौधा है । इसके बने medicine बाजार में भी उपलब्ध है जिसका उपयोग कैंसर से रोकथाम में होता है । आइये जानते है हम अपने घर में गिलोय का उपयोग कैसे और कब कर सकते है ।
गिलोय का काढ़ा इसके उपयोग का सबसे अच्छा तरीका है । जिससे आप कैंसर जैसे कई बीमारियों से दूर रहेंगे।
इसके सेवन के लिए आप नीचे बताएं गए निर्देशों का पालन करें –
- सबसे पहले एक मुट्ठी गेहूं अंकुरित होने दे ।
- 5-6 दिनों के बाद आप देखेंगे की गहूँ अंकुरित हो गया है जो लगभग 5-6 इंच का होगा । अब इसे जड़ के थोड़े ऊपर से काट लें ।
- इसके बाद आपको इसे पिस कर इसका रस निकाल लें ।
- अब ताज़ी गिलोय के लता से 6-7 इंच लंबी तने को काट या तोड़ ले और इसमें 8-10 तुलसी के पत्ते , 7-8 नीम के पत्ते को मिला कर पिस कर इसका juice निकाल लें ।
- अब पहले निकाले गये गेहूँ के जूस को इस जूस में मिला ले । इसे सप्ताह तक हर रोज़ 3 सुबह – सुबह खाली पेट पिजिए ।
गिलोय ही वो अद्भूत पौधा है जो आपको कैंसर से दूर रख सकता है । अमृता के सेवन से आपको कभी भी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । कभी बीमार नहीं होने से आपका समय और पैसा दोनों ही बचेगा । मगर ध्यान रहे यहाँ दिए गये परामर्श को उपयोग में लाने से पहले किसी जानकार से ज़रूर पूछे या इस आर्टिक्ल के नीचे दिये कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछे या ईमेल करें ।
उम्मीद है आज के इस article के द्वारा आपको जीवन में कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से बचने में मदद मिलेगी । आप अपनी ज़िंदगी पूरी तरह से इंजॉय कर पाएंगे । अगली post में फिर मिलते है मगर जाने से पहले
क्या आपकी टीचर या माँ ने share करना नहीं सिखलाया है ? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अपने सभी friends और संबंधियों के साथ share करें । Glamtyle के facebook page se जुडने के लिए इसपर क्लिक करें और Glamtyle Facebook Group से जुडने के लिए इस पर क्लिक करें ।
0 comments:
Post a Comment